बस्तर

संसदीय सचिव के प्रयासों से मिली आर्थिक सहायता
02-Aug-2021 9:14 PM
संसदीय सचिव के प्रयासों से मिली आर्थिक सहायता

जगदलपुर, 2 अगस्त। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से अंबेडकर वार्ड निवासी अमाना बेगम को इलाज हेतु 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से प्रदान की गई।

विदित हो कि विगत दिनों अंबेडकर वार्ड निवासी अमाना बेगम ने विगत दिनों अपने इलाज हेतु आर्थिक सहायता की मांग को लेकर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन से मुलाकात की थी। जिस पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने संवेदनशीलता के साथ मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने हेतु निवेदन किया गया था।  मुख्यमंत्री  ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अमाना बेगम के इलाज हेतु आर्थिक सहायता 50 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की, जिसे रेखचंद जैन ने आज प्रदान किया।

अंबेडकर वार्ड निवासी अमाना बेगम ने परिजनों सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं संसदीय सचिव का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस विपरीत परिस्थितियों में जिस तरह से प्रदेश सरकार ने उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की है, वह इसके लिए आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर सफीरा साहू, नगर निगम जगदलपुर की सभापति कविता साहू, एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव, विक्रम सिंह डांगी, पार्षद कोमल सेना उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट