बस्तर

संसदीय सचिव के प्रयासों से जरुरतमंद को मिली इलाज के लिए आर्थिक मदद
01-Aug-2021 10:09 PM
संसदीय सचिव के प्रयासों से जरुरतमंद को मिली इलाज के लिए आर्थिक मदद

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 1 अगस्त। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने शहर के लोकमान्य तिलक वार्ड निवासी प्रदीप गोस्वामी को इलाज के लिए आर्थिक सहायता के 50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया।

विदित हो कि लोकमान्य तिलक वार्ड निवासी प्रदीप गोस्वामी ने विगत दिनों रेखचंद जैन से मुलाकात कर अपनी बीमारी के उपचार हेतु आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने का निवेदन किया था जिस पर रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  को पत्र लिखकर आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने का निवेदन किया था। जिस पर आज विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने प्रदीप गोस्वामी को मुख्यमंत्री स्वच्छानुदान के तहत 50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया।

प्रदीप गोस्वामी एवं उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री व  संसदीय सचिव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विपदा की घड़ी में प्रदेश की संवेदनशीलता से सहायता राशि प्रदान की है इसके लिए हम आभार व्यक्त करते हैं।


अन्य पोस्ट