बलरामपुर

अवैध शराब परिवहन, दो आरोपी गिरफ्तार
29-Jan-2026 11:21 PM
अवैध शराब परिवहन, दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 29 जनवरी। अवैध शराब परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राजपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 45 पौवा अंग्रेजी शराब तथा एक मोटरसाइकिल जब्त की है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल सवार दो युवक एक पि_ू बैग में अंग्रेजी शराब लेकर शंकरगढ़ की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना राजपुर प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम ने बूढ़ा बगीचा क्षेत्र में घेराबंदी कर संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका।

जांच व पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल चालक शिवप्रसाद उरांव, पिता अमन साय उरांव (28 वर्ष) एवं ओमप्रकाश दिवान, पिता सुखदेव दिवान (30 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम कमारी, थाना शंकरगढ़ के पास से बिना किसी वैध दस्तावेज के 45 पौवा अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

पुलिस ने मौके से मोटरसाइकिल सहित कुल 45 पौवा अंग्रेजी शराब जब्त की। जब्त शराब की कुल कीमत लगभग 5 हजार 800 रुपये बताई गई है।

आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेएमएफसी न्यायालय राजपुर में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट