बलरामपुर

मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना: राजपुर में दो नए रूटों पर बस सेवा शुरू
24-Jan-2026 10:09 PM
मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना: राजपुर में दो नए रूटों पर बस सेवा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 24 जनवरी। ग्रामीणजनों, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं व्यापारियों को ब्लॉक मुख्यालय तक सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजपुर में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के अंतर्गत दो नए रूटों पर बस सेवा का शुभारंभ किया गया।

ह्य बलरामपुर जिले में योजना के तृतीय चरण के तहत शुरू की गई इस सेवा का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बसों को हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।

बताया गया कि जिले के कई दूरस्थ क्षेत्रों में बस सेवा के अभाव में लोगों को जिला व ब्लॉक मुख्यालय पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। ऐसे क्षेत्रों का चिन्हांकन कर छह गांवों को जोड़ते हुए दो बसों का संचालन प्रारंभ किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने इसे शिक्षा, स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक कार्यों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

आरटीओ अधिकारी यशवंत कुमार यादव ने बताया कि एक बस राजपुर से डकवा, खुखरी, कुन्दीकला, अखोराखुर्द होते हुए अंबिकापुर जाएगी, जबकि दूसरी बस राजपुर से ओकरा, पतरापारा, अमदरी होते हुए जोरी-बिलमा तक संचालित होगी।

कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह,प्रवीण अग्रवाल,विनय भगत,रवि मरावी,शिवनाथ जायसवाल,जगवंशी यादव,संतोष तिवारी,बबलू यादव,उदय यादव,संतोष पांडे,मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय दुबे,आरटीओ अधिकारी यशवंत यादव,श्यामलाल गुप्ता,फुलमोहन राम,सुरेश सोनी,बबलू यादव,संतोष सोनी,राकेश तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट