बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 21 जनवरी। बलरामपुर जिले के राजपुर में सकरी सडक़ और बढ़ती ट्रैफिक समस्या को देखते हुए पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुधारने की पहल की है। इसी कड़ी में राजपुर थाना परिसर में बसों के एजेंटों एवं स्थानीय व्यापारियों की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 343 की खराब स्थिति और चल रहे सडक़ एवं नाली निर्माण कार्य के कारण क्षेत्र में आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। इसके साथ ही सडक़ हादसों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने यह कदम उठाया है। नगर के मुख्य मार्ग पर सडक़ संकरी होने और वाहनों की आवाजाही अधिक होने से लंबी कतारें लग जा रही हैं, जिससे आमजन का आवागमन प्रभावित हो रहा है।
विशेष रूप से बस स्टैंड के समीप बसों व अन्य वाहनों के मुख्य सडक़ पर खड़े होने से जाम की समस्या गंभीर हो जाती है। वहीं थाना परिसर से पुराने पोस्ट ऑफिस तक चल रहे नाली निर्माण के कारण भी यातायात बाधित हो रहा है।
इन सभी समस्याओं को लेकर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बस एजेंटों एवं व्यापारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने निर्देशित किया कि सभी बसों को अनिवार्य रूप से बस स्टैंड के अंदर ही खड़ा किया जाए तथा मुख्य सडक़ पर सवारियों को उतारने-चढ़ाने के लिए बसें न रोकी जाएं। साथ ही व्यापारियों को भी सख्त हिदायत दी गई कि वे अपनी दुकानों का सामान सडक़ पर न रखें, जिससे यातायात में बाधा न उत्पन्न हो।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि निर्देशों का पालन नहीं करने पर संबंधितों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस पहल से नगर में यातायात व्यवस्था सुचारू होने और जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।


