बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 9 दिसंबर। थाना सिटी कोतवाली बलरामपुर पुलिस ने गौवंशीय पशुओं की तस्करी के एक बड़े मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा है। आरोपी लंबे समय से पशु तस्करी के अवैध कारोबार में सक्रिय था और उसके विरुद्ध विभिन्न मामलों में स्थायी वारंट भी जारी थे।
पुलिस के अनुसार 17 जुलाई को सेमरसोत जंगल स्थित नेशनल हाईवे पर मवेशियों से भरी पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 07 एम 8499 दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई थी। वाहन में 6 भैंस क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरी गई थीं, जिनमें से एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। वाहन चालक हादसे के बाद फरार हो गया था।
घटना पर थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 101/2025 धारा 4, 6, 10 पशुपरिरक्षण अधिनियम एवं 11(1)(घ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की विवेचना के दौरान अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
मुख्य आरोपी मोहम्मद रोजुद्दीन अंसारी झारखंड लंबे समय से फरार था और बतौली (जिला सरगुजा) क्षेत्र से गौवंश खरीदकर झारखंड के बूचडख़ाने तक सप्लाई करने का काम करता था। पुलिस द्वारा लगातार की जा रही पतासाजी के दौरान 8 दिसंबर को बतौली क्षेत्र में पुन: गौवंश खरीदने पहुंचा आरोपी पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 9 दिसंबर को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बलरामपुर के समक्ष पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


