बलरामपुर

स्वामी आत्मानंद विद्यायल में सोपान प्रशिक्षण शिविर
25-Nov-2025 10:04 PM
स्वामी आत्मानंद विद्यायल में सोपान प्रशिक्षण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 25 नवंबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, विकासखण्ड राजपुर द्वारा द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजपुर में  22 से 24 नवम्बर तक किया गया। शिविर में विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट्स एवं गाइड्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शिविर के शुभारम्भ अवसर पर नगर पंचायत राजपुर अध्यक्ष घरम सिंह ने बच्चों को आत्मनिर्भरता एवं अनुशासन का संदेश देते हुए कहा कि स्काउटिंग बच्चों में जीवन कौशल का विकास कर उन्हें आत्मविश्वासी बनाती है। स्थानीय संघ राजपुर के अध्यक्ष एवं जिला पत्रकार संघ संरक्षक अरुण सोनी ने स्काउटिंग आंदोलन को चरित्र निर्माण का महत्वपूर्ण माध्यम बताया।

शिविर में दी गतिविधियों की जानकारी

तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को अनुशासन, नेतृत्व, प्राथमिक उपचार, प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स, पट्टियाँ बांधना, घाव की ड्रेसिंग, दिशा ज्ञान, कम्पास प्रयोग, पायनियरिंग, विभिन्न प्रकार की गांठें, जीवन रक्षक डोरी, आग जलाना-बुझाना, खोज चिन्ह, सीटी व हाथ संकेत, टोली सभा व मान सभा सहित स्काउटिंग सिखाए गए। बच्चों ने हर गतिविधि में सक्रिय भूमिकाएँ निभाईं।

ग्रैंड कैंप फायर का आकर्षक आयोजन किया गया। ग्रैंड कैंप फायर में मुख्य अतिथि प्रवीण अग्रवाल, जिला प्रतिनिधि विधायक सामरी ने अपने छात्र जीवन की यादों को साझा करते हुए कहा कि ऐसे शिविर बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करते हैं।

विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद विश्वास गुप्ता (वार्ड 06) ने शिविर की सफलता पर शुभकामनाएँ देते हुए स्काउटिंग को जीवन में अपनाने का आग्रह किया एवं भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया।

समापन दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अरविन्द गुप्ता एवं प्राचार्य सेजस राजपुर गिरिश चंद्र मिश्रा द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर शिविर का औपचारिक समापन किया गया।

शिविर का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी मनी राम यादव के मार्गदर्शन तथा अरविन्द गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। शिविर संचालन धन्सी यादव (एचडब्ल्यूबी स्काउटर) द्वारा किया गया। प्रशिक्षक दल में अमृता राजेश्वरी खलखो,अंजली टोप्पो,रामदास पैकरा, कलिस्ता बेक,फूलसाय पैकरा एवं जगजीवन राम शामिल रहे।


अन्य पोस्ट