बलरामपुर

रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन बना रही निशुल्क पशु चिकित्सालय
25-Nov-2025 10:03 PM
रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन बना रही निशुल्क पशु चिकित्सालय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,25 नवंबर। जिले में स्थित रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा प्राइवेट निशुल्क पशु चिकित्सालय का निर्माण किया जा रहा है।

रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा निजी पशु के चिकित्सा के लिए निशुल्क चिकित्सालय का निर्माण किया जा रहा है। इस चिकित्सालय में घायल, बेसहाय और बीमार गौ माताओं को 24 घंटे नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। यह सर्व सुविधा युक्त आधुनिक गौ चिकित्सालय होगा, जहाँ पर मवेशियों की उपचार देखभाल मेडिकल सुविधा एवँ विश्राम की व्यवस्था पूरी तरह से नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि अस्पताल का उद्देश्य एवं विशेष सेवा यदि किसी किसान की गौ माता बीमार, घायल या कमजोर होती हैं तो मवेशी मलिक रक्षा गौ सेवा आश्रम में संपर्क करने पर हमारी टीम और वाहन आपके घर पर तुरंत पहुँचेंगे और गौ माता को सुरक्षित तरीके से अस्पताल लाया जाएगा।

जब तक गौ माता पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाती, तब तक उक्त मवेशी की नि:शुल्क इलाज दवाइयाँ चारा-पानी व देखभाल पूरी तरह रक्षा गौ सेवा फाउंडेशन द्वारा की जाएगी। मवेशी के स्वस्थ होने के बाद उन्हें वापस घर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने सभी मवेशी मालिकों को सहयोग करने की अपील की है।


अन्य पोस्ट