बलरामपुर

रेत का अवैध उत्खनन-परिवहन, टिप्पर जब्त
23-Nov-2025 8:18 PM
 रेत का अवैध उत्खनन-परिवहन, टिप्पर जब्त

राजपुर, 23 नवंबर। अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर एक सोल्ड टिप्पर को जब्त कर चौकी बरियों के सुपुर्द किया गया।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर देवेंद्र प्रधान के नेतृत्व एवं नायब तहसीलदार नरेंद्र कंवर की उपस्थिति में अवैध उत्खनन व परिवहन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर एक सोल्ड टिप्पर को जब्त कर चौकी बरियों के सुपुर्द किया गया। उक्त बालू लोड टिप्पर को चालक खेलसाय  द्वारा परसवार कला से पटोरा धौरपुर ले जाया जा रहा था।

गौरतलब है कि राजपुर के गोपालपुर रोड के महान नदी सहित पतरातू कुंदी के एवँ नरसिंहपुर से लगे महान नदी से रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। तस्कर ट्रैक्टरों व टिप्पर के माध्यम से शंकरगढ़ धौरपुर लुण्ड्रा सहित आसपास के क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध रूप से रेत खपा रहे हैं। दिन में अधिकारियों के कार्रवाई के कारण रेत तस्कर अब रात के समय में गाडिय़ों में बालू लोड करवाकर तस्करी कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट