बलरामपुर
महान नदी में रेत का अवैध उत्खनन-परिवहन, वाहन जब्त
21-Nov-2025 11:29 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजपुर, 21 नवंबर। महान नदी में रेत का अवैध उत्खनन-परिवहन करने पर संयुक्त टीम ने टिप्पर वाहन जब्त किया है।
कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने जिले में खनिज के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए उत्खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं खनिज विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। जिसके तहत् राजस्व टीम द्वारा अवैध उत्खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर देवेंद्र प्रधान के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा अवैध उत्खनन व परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की गई। टीम के द्वारा ग्राम सिंगचौरा में महान नदी में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाए जाने पर टिप्पर वाहन को जब्त किया गया है। इस दौरान नायब तहसीलदार कावेरी मुखर्जी, पटवारी सहित राजस्व की टीम मौजूद रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


