बलरामपुर

आयुर्वेद औषधालय के नवीन भवन के लिए जमीन की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
21-Nov-2025 11:28 PM
आयुर्वेद औषधालय के नवीन भवन के लिए जमीन की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 21 नवंबर। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ने शासकीय आयुर्वेद औषधालय नवीन भवन निर्माण हेतु शासकीय जमीन वार्ड क्रमांक -6 नगर पंचायत राजपुर में  एक एकड़ स्वीकृति बावत् राजपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।

भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील कुमार गुप्ता ने ज्ञापन में कहा है कि नगर पंचायत राजपुर वार्ड क्रमांक 05 में शासकीय जन औषधालय में चिकित्सा मरीजों का चिकित्सा किया जाता है, जो कि पूर्ण रूप से जर्जर एवं पुराना हो गया है। और मरीजों का इलाज एवं भर्ती करने लायक कमरा भी नहीं है। जिसके कारण बीमार मरीजों को कमरा के अभाव में उचित चिकित्सा नहीं मिल पाती है। पूर्व में आयुष मेडिकल अधिकारी, राजपुर द्वारा आपको संबंधित आवेदन दिया गया है।

 उक्त भूमि नगर पंचायत राजपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज छग के वार्ड क्रमांक 06 कोरवा कालोनी में शासकीय भूमि स्थित है। नवीन आयुष भवन निर्माण होने पर उसमें विभिन्न निर्माण कार्य कराया जाएगा, जिससे मरीजों को समुचित इलाज हो पाएगा।

 उन्होंने कहा कि एक एकड़ की भूमि उपलब्ध हो जाने के उपरांत उक्त भूमि में औषधि वन वाटिका, औषधालय, योग चबूतरा(शेड निर्माण) सहित स्टाफ क्वाटर निर्माण कराया जा सकता है।

 

 


अन्य पोस्ट