बलरामपुर

नशीली कफ सिरप बरामद, 3 आरोपी सप्लायर गिरफ्तार
20-Nov-2025 10:00 PM
नशीली कफ सिरप बरामद, 3 आरोपी सप्लायर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 20 नवंबर। बलरामपुर जिले में प्रतिबंधित कफ सिरप की आपूर्ति के आरोप में तीन आरोपियों को आबकारी विभाग के संभागीय उडऩदस्ता सरगुजा ने गिरफ्तार किया है। विभाग के अनुसार आरोपियों के कब्जे से 140 नग कफ सिरप जब्त किए गए हैं।

आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, 16 नवंबर को सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को सूचना मिली थी कि रामानुजगंज क्षेत्र के पलटन घाट के पास नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई की।

अधिकारियों के अनुसार, तलाशी के दौरान राहुल गुप्ता की स्कूटी से 80 नग और सरफराज अंसारी की मोटरसाइकिल से 60 नग कफ सिरप बरामद किया गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) के तहत कार्रवाई की गई।

आबकारी विभाग का कहना है कि पूछताछ में दोनों ने बताया कि प्रतिबंधित कफ सिरप उन्हें प्रवीण कश्यप द्वारा सप्लाई किया गया था। इस सूचना के आधार पर प्रवीण कश्यप को भी गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) और 29  के तहत मामला दर्ज किया गया।

 तीनों आरोपियों सरफराज अंसारी, राहुल गुप्ता और प्रवीण कश्यप  को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने के आदेश दिए गए।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने कहा कि विभाग इस तरह की गतिविधियों पर निगरानी रख रहा है और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट