बलरामपुर

बिजली समस्याओं से परेशान उपभोक्ताओं के लिए कैंप लगाने की मांग तेज
20-Nov-2025 9:58 PM
बिजली समस्याओं से परेशान उपभोक्ताओं  के लिए कैंप लगाने की मांग तेज

नपाध्यक्ष ने कलेक्टर और विद्युत विभाग को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 20 नवंबर। नगरपालिका क्षेत्र में लंबे समय से चल रही बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है। इसी संबंध में नगरपालिका रामानुजगंज के अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने 18 नवंबर को कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर तत्काल समस्या निवारण कैंप आयोजित करने की मांग की है।

अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि शहर के सैकड़ों उपभोक्ता कई महीनों से बिजली विभाग से परेशान हैं। कहीं उपभोक्ताओं को अत्यधिक बिजली बिल मिल रहे हैं, तो कई लोग नया घरेलू कनेक्शन लेने के लिए महीनों से भटक रहे हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली के पोल झुककर गिरने की स्थिति में हैं, वहीं कई जगह तार टूटकर सडक़ों पर गिर रहे हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा लगातार बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के दौरान भी कई उपभोक्ताओं ने आवेदन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की थी, लेकिन न तो उनके आवेदन की पावती दी गई और न ही कोई कार्रवाई की गई। स्थानीय विद्युत कार्यालय से उपभोक्ताओं की समस्याएँ लगातार लंबित बनी हुई हैं, जिसके कारण आमजन को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इन्हीं समस्याओं के निराकरण के लिए अध्यक्ष अग्रवाल ने कलेक्टर तथा कार्यपालन अभियंता बलरामपुर को ज्ञापन देकर अनुरोध किया है कि बिल शाखा, नए कनेक्शन जारी करने वाले अधिकारी और अन्य सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति में रामानुजगंज में एक बड़ा समस्या निवारण कैंप लगाया जाए, ताकि उपभोक्ताओं की सभी शिकायतों का तत्काल समाधान किया जा सके। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि लिए गए निर्णय से नगरपालिका को अवगत कराया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

ज्ञापन की प्रतिलिपि अधीक्षण अभियंता अंबिकापुर, सहायक अभियंता बलरामपुर तथा कनिष्ठ अभियंता रामानुजगंज को भी आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित की गई है।

अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द पहल कर बिजली से परेशान उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करेगा।


अन्य पोस्ट