बलरामपुर

काका लरंग साय व राधेश्याम जायसवाल स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट
18-Nov-2025 11:04 PM
काका लरंग साय व राधेश्याम जायसवाल स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट

 स्पोर्ट्स क्लब रामानुजगंज ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामनुजगंज, 18 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना रजत जयंती के अवसर पर आयोजित काका लरंग साय एवं स्वर्गीय राधेश्याम जायसवाल स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राम सेवक पैकरा, अध्यक्ष वन विकास निगम छत्तीसगढ़ शासन, ओम प्रकाश जायसवाल, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, रमन अग्रवाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद रामानुजगंज, कन्हैया लाल अग्रवाल, और अशोक गुप्ता गोदरमाना उपस्थित रहे। समापन समारोह में जमकर आतिशबाजी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। फाइनल मैच में हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे झारखंड राज्य से भी बड़ी संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे थे।

रामसेवक पैकराने कहा- मेरा खेल से विशेष लगाव रहा है, मैं वॉलीबॉल एवं कबड्डी का राज्य स्तर का खिलाड़ी रह चुका हूं मेरे जीवन में खेल का महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में मुझे बुलाया जाता है तो मुझे बहुत खुशी होती है क्षेत्र के खेल प्रतिभाएं आगे बढ़े ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं।

भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल एवं नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने भी आयोजन की जमकर सराहना की। फाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स क्लब रामानुजगंज और आदिवासी क्लब बोहला के बीच खेला गया। निर्धारित समय में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं।

मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें स्पोर्ट्स क्लब रामानुजगंज ने तीन के मुकाबले चार गोल कर बाजी मार ली और टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को 25,000 रुपये नगद एवं चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता आदिवासी क्लब बोहला को 15,000 रुपये नगद और ट्रॉफी दी गई।

टूर्नामेंट के व्यक्तिगत पुरस्कारों में अनीस (आदिवासी क्लब) को बेस्ट स्कोरर, अर्जुन सिंह (स्पोर्ट्स क्लब रामानुजगंज) को बेस्ट गोलकीपर तथा दीपक किंडो (स्पोर्ट्स क्लब रामानुजगंज) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

टूर्नामेंट के सफल संचालन में संरक्षक अशोक जयसवाल, विनोद जायसवाल, विकास दुबे, अजय गुप्ता, सुभाष केसरी और कयूम खान का महत्वपूर्ण योगदान रहा। निर्णायकों में सत्येंद्र कुमार, मोहम्मद इस्लाम, विकास गुप्ता, अमित जायसवाल, शिव कुमार और बाबूलाल लहरे ने अपनी सेवाएँ दीं।

स्पोर्ट्स क्लब के आयोजन में अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अनिल सिंह, बृजेश लकड़ा, जाहूद अली, गुरदेव सिंह, चमरू सिंह, हीरालाल मरावी, विवेक मरावी और अन्य समिति सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। पूरे 17 दिनों तक टूर्नामेंट के सफल संचालन में आकाश गुप्ता और अमित जायसवाल की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही। अमृत जायसवाल और उनकी टीम ने भी आयोजन को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया।

टूर्नामेंट के सफल समापन पर सभी अतिथियों और आयोजकों ने खिलाडिय़ों को बधाई दी और भविष्य में ऐसे आयोजन लगातार जारी रखने की बात कही।


अन्य पोस्ट