बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,18 नवंबर। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीदी का विधिवत शुभारम्भ आज धान खरीदी समिति भवरमाल में बड़े ही उत्साह और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया। शुभ मुहूर्त में आयोजित इस कार्यक्रम में तराजू, बाट तथा खरीदी उपकरणों की पूजा-अर्चना की गई, जो किसानों की समृद्धि और खरीदी कार्य के सुचारु संचालन का प्रतीक माना जाता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेश कुमार गुप्ता (विधायक प्रतिनिधि), मंडल अध्यक्ष सीताराम गुप्ता, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बी.डी. लाल गुप्ता, ग्राम भवरमाल के सरपंच अमृत सिंह, तथा क्षेत्र के अनेक सम्मानित किसान उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर खरीदी प्रक्रिया का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए शैलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि किसानों का एक-एक दाना धान खरीदा जाएगा।किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएँ मजबूत की गई हैं।
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे किसी भी बिचौलिये या दलाल के बहकावे में न आएँ, क्योंकि छत्तीसगढ़ शासन ने खरीदी से लेकर भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से पारदर्शी कर दी है।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण, दी हिदायतें
खरीदी प्रारंभ के लिए जिला मुख्यालय से पहुँची खाद्य अधिकारी श्रीमती दिवाकर तथा समिति प्रबंधक एवं कृषि विस्तार अधिकारी श्री पैकरा ने किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि सभी किसान अपने धान को अच्छी तरह साफ-सुथरा और पूरी तरह सूखा कर ही खरीदी केंद्र पर लाएँ।केंद्र में तेज, सरल और व्यवस्थित खरीदी सुनिश्चित करने के लिए सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।समिति पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता, सटीकता और किसान हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी।
शुभारम्भ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण व किसान उपस्थित थे। इनमें उपसरपंच संतोष यादव, संजीत गुप्ता चुन्नू लालमोहन ठाकुर, उत्तम लाल गुप्ता, राजाराम कुशवाहा सहित अनेक किसान भाई शामिल हुए।
किसानों ने कहा कि शासन द्वारा समय पर खरीदी शुरू किया जाना उनके लिए राहत और उत्साह दोनों का कारण है। पारदर्शी और ऑनलाइन सिस्टम के चलते किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिलने की उम्मीद और अधिक बढ़ी है।


