बलरामपुर
अधिवक्ता और परिवार पर हमला का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,18 नवंबर। वरिष्ठ अधिवक्ता व सरगुजा संभागीय सर्व ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष राजेश तिवारी, उनकी पत्नी संध्या तिवारी तथा पुत्र राहुल तिवारी पर प्राणघातक हमला किये जाने को लेकर सर्व ब्राम्हण सभा बलरामपुर ने पुलिस महानिरीक्षक के नाम राजपुर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर दोषी पुलिसकर्मी को सेवा से पृथक करने तथा कठोर दण्डात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।
ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाते कहा है कि 15 नवंबर को पुलिस विभाग में पदस्थ संतोष कश्यप एवं उसके दो सहयोगियों द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता व सरगुजा संभागीय सर्व ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष राजेश तिवारी, उनकी पत्नी संध्या तिवारी तथा पुत्र राहुल तिवारी के ऊपर सुनियोजित एवं प्राणघातक हमला किया गया है। इस जघन्य कृत्य से न केवल पीडि़त परिवार, बल्कि संपूर्ण शहर में भय,आक्रोश एवं असुरक्षा का वातावरण व्याप्त है और इस घटना से संभाग के सम्पूर्ण ब्राम्हण समाज आहत है।
उन्होंने कहा कि संतोष कश्यप स्वयं एक पुलिसकर्मी है, किन्तु उसने अपने पद, कर्तव्यों तथा पुलिस सेवा में शामिल होने पर ली गई शपथ का घोर उल्लंघन करते हुए गुंडागर्दी,आतंक फैलाने एवं कानून व्यवस्था को चुनौती देने जैसा गंभीर अपराध किया है। ऐसे व्यक्ति का पुलिस विभाग में बने रहना विभाग की गरिमा,अनुशासन एवं जनविश्वास के लिए अत्यंत हानिकारक है।
सर्व ब्राम्हण सभा बलरामपुर ने पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज से माँग की है कि संतोष कश्यप को पुलिस विभाग से तत्काल सेवा से पृथक करते हुए कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जावे एवँ घटना में सम्मिलित अन्य दो आरोपियों के विरूद्ध भी कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।
इस दौरान बलरामपुर सर्व ब्राम्हण सभा के जिलाध्यक्ष डॉ बी एन द्ववेदी राजेंद्र तिवारी उमेश झा विद्यानंद दुबे राजा मिश्रा मानु चौबे उपस्थित थे।


