बलरामपुर

अक्षत कलश के साथ निकाली शोभायात्रा
30-Dec-2023 9:03 PM
अक्षत कलश के साथ निकाली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 30 दिसंंबर। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण तेज गति से चल रहा है। अगले महीने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है। रामानुजगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी खासा उत्साह है।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लोगों को आमंत्रित करने के लिए  अयोध्या से अक्षत कलश पहुंचा। रामानुजगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत केरवाशीला, आरागाही सहित कई गांवों में अक्षत कलश के साथ शोभायात्रा निकाली गई।

अक्षत कलश को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अयोध्या से आए अक्षत कलश का वितरण यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया। अक्षत कलश शोभायात्रा में महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुईं।


अन्य पोस्ट