बलरामपुर
मंत्री बनने के बाद पहली बार रामानुजगंज पहुंचे रामविचार, भव्य स्वागत
29-Dec-2023 9:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 29 दिसंंबर। छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद गुरुवार को रामविचार नेताम पहली बार रामानुजगंज विधानसभा में पहुंचे। यहां नगरवासियों सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भारी आतिशबाजी और ढोल-नगाड़े के साथ नेताम का भव्य स्वागत किया।
हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने रामविचार का स्वागत किया। शहर के लरंगसाय चौक पर उन्होंने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता और कार्यकर्ताओं ने जो आशीर्वाद दिया है,उनकी मेहनत को मैं प्रणाम करता हूं। क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ेगी,पिछले दस वर्षों में जो भी विकास कार्य नहीं हुए उन सभी कार्यों को हमारी सरकार पूरी करेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


