बलरामपुर
जंगल में हाथी दल का डेरा, फसलें रौंदी, दहशत
17-Dec-2023 8:36 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 17 दिसंबर। रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में इन दिनों हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। हाथियों का दल गांव की बस्तियों में पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
बीते 5 महीने में रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में अब तक तीन लोगों की मौतें हाथियों के हमले में हो चुकी है जबकि दर्जनों ग्रामीणों के मकान भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है, फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक़ छतवा गांव में बीती रात हाथियों के दल ने पांच किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाया।
यहां 15-16 हाथियों का दल जंगल में डेरा डाले हुए हैं। हाथियों के अचानक पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। यहां के ग्रामीण रतजगा करने मजबूर हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


