बलरामपुर

सडक़ किनारे खड़ी कार से 368 किलो गांजा बरामद
05-Dec-2023 8:29 PM
सडक़ किनारे खड़ी कार से  368 किलो गांजा बरामद

जांच में जुटी पुलिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 5 दिसंबर।
आज सुबह सडक़ किनारे खड़ी कार से 368 किलोग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया है। मामले की जांच में पुलिस जुटी है।

बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर पुलिस को मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि कमलपुर गांव में सडक़ किनारे सफेद रंग की पजेरो कार जिसका नंबर सीजी 15 सीजेड 5715 खड़ी है,जो कि पंचर हालत में है पुलिस ने जब कार का लॉक तोडक़र तलाशी ली तो कई अलग-अलग पैकेटों में भरकर गांजा रखा हुआ था।

कार में गांजा छोडक़र आरोपी फरार
आशंका जताई जा रही है कि तस्करों की कार अचानक पंचर हो गई, पकड़े जाने के डर से कार में भरकर रखा गया 368 किलोग्राम गांजा छोडक़र आरोपी मौके से फरार हो गए। इतनी बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जा रहा था,पुलिस अब पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है।

बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि गांजे की तस्करी करने वाले आरोपियों की तलाश करने में पुलिस जुट गई है। कार की नंबर से वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। इस पूरे मामले में कौन-कौन शामिल थे, पुलिस जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट