बलरामपुर

दीपोत्सव,भजन संध्या व गंगा आरती
27-Nov-2023 9:56 PM
 दीपोत्सव,भजन संध्या व गंगा आरती

रामानुजगंज, 27 नवंबर। नगर की जीवनदायनी कन्हर नदी तट पर स्थित राम मंदिर परिसर में राम मंदिर समिति एवं नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति पीपल चौक के सामूहिक तत्वावधान में 27 नवंबर  सोमवार कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली मनाते हुए दीपोत्सव, भजन संध्या एवं गंगा आरती का आयोजन किया गया है।

 कार्तिक पूर्णिमा / देव दीपावली के अवसर पर  शाम 6.30 बजे मां गंगा स्वरूप कन्हर नदी तट पर श्री राम मंदिर परिसर में दीपोत्सव/भजन संध्या का आयोजन किया गया ।


अन्य पोस्ट