बलरामपुर

चरित्र शंका पर पत्नी को जिंदा जलाया, आरोपी गिरफ्तार
24-Nov-2023 8:44 PM
चरित्र शंका पर पत्नी को जिंदा जलाया, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 24 नवंबर। चरित्र शंका पर पत्नी को जिंदा जलाने वाले आरोपी को घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र के निवासी रामप्रसाद और नेहा ने करीब नौ साल पहले प्रेम विवाह किया था और तब से ही दोनों पति-पत्नी साथ में रह रहे थे। शादी के कुछ साल बीतने के बाद ही पत्नी नेहा के चरित्र पर संदेह करने लगा और इसी वजह से दोनों के बीच झगड़ा होने लगा और रामप्रसाद लगातार नेहा के साथ मारपीट करने लगा।

पत्नी के हाथ -पैर बांध पेट्रोल छिडक़कर लगा दी आग

बीते 20 नवंबर को आरोपी रामप्रसाद ने अपनी पत्नी नेहा के चरित्र पर शंका की बात को लेकर झगड़ा और मारपीट करने लगा और हाथ-पैर बांध कर घर में रखे हुए पेट्रोल को पत्नी के उपर छिडक़कर उसे जिंदा जला दिया। आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से झुलसने के कारण अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान ही नेहा ने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई।

घेराबंदी करते हुए आरोपी पति को किया गिरफ्तार

बलरामपुर जिले की वाड्रफनगर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में रामप्रसाद को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।


अन्य पोस्ट