बलरामपुर

टोनही के शक में महिला की हत्या
22-Nov-2023 8:26 PM
टोनही के शक में महिला की हत्या

खुदकुशी साबित करने फांसी पर लटका दी लाश, दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

बलरामपुर, 22 नवंबर। जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में दिवाली के दिन टोनही के शक में पहले तो हत्या कर दी और उसके बाद करतूत छिपाने के लिए और आत्महत्या साबित करने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गवाहों से पूछताछ में पता चला कि दिवाली की रात में गांव के हरिकिशुन सिंह के द्वारा महिला को शराब लाकर पिलाया था और फोटोग्राफी में फांसी लगा हुआ कंडी काफी उपर था, जिसमें बिना साधन के जैसे स्टूल- कुर्सी के चढऩा संभव नहीं है। मृतिका का ब्लाउज उपर उठा हुआ था, जिससे प्रतित हुआ कि जबरन फांसी पर लटकाया गया है। हत्या की आशंका जताई गई।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि दिवाली की रात हरिकिशुन सिंह और सुखन पंडो के साथ मिलकर टोनही के शंका में गला घोंटकर फांसी के फंदे पर लटका दिया गया था।


अन्य पोस्ट