बलरामपुर

राजेश यादव को भाजपा ने किया 6 साल के लिए निष्कासित
16-Nov-2023 7:44 PM
राजेश यादव को भाजपा ने किया 6 साल  के लिए निष्कासित

रामानुजगंज,16 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी ने राजेश यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के शामिल होने की शिकायत पर 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

रामानुजगंज विधानसभा में बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी रामविचार नेताम के खिलाफ और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की के समर्थन में राजेश यादव खुलकर प्रचार कर रहे हैं।  लगातार पार्टी के विरोध में काम करने की शिकायत बीजेपी प्रदेश नेतृत्व को मिली थी।

बीजेपी प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप बुधवार को बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे थे,जहां पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत मिलने के बाद जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट