बलरामपुर

रामविचार नेताम -उद्देश्वरी पैकरा के नामांकन में शामिल हुए भोजपुरी स्टार निरहुआ
30-Oct-2023 7:41 PM
रामविचार नेताम -उद्देश्वरी पैकरा के नामांकन  में शामिल हुए भोजपुरी स्टार निरहुआ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर/रामानुजगंज, 30 अक्टूबर।
सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन 30 अक्टूबर को बलरामपुर जिले के रामानुजगंज और सामरी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।

रामानुजगंज सीट से रामविचार नेताम ने जबकि सामरी विधानसभा सीट से उद्देश्वरी पैकरा ने अपने हजारों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल किया।

उक्त दोनों प्रत्याशियों के नामांकन में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से बीजेपी के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ शामिल हुए।

मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद निरहुआ ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अगर बीजेपी की सरकार बनेगी तो भ्रष्टाचारियों पर बाबा का बुलडोजर चलेगा। निरहुआ ने कहा कि बिहार में चारा घोटाला हुआ था, लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार ने गोबर घोटाला कर दिया है।

निरहुआ रिक्शा पर सवार होकर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला,जहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और जिला अस्पताल के नजदीक ग्राउंड में आम सभा का भी आयोजन किया गया।


अन्य पोस्ट