बलरामपुर

छठवें दिन 3 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन फॉर्म
26-Oct-2023 8:23 PM
छठवें दिन 3 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन फॉर्म

  4 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नाम निर्देशन पत्र  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 26 अक्टूबर। प्रदेश में दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा निर्वाचन के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में नामनिर्देशन पत्र के छठवें दिन जिले के 2 विधानसभा सीटों से कुल 3 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म लिया तथा 4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

विधानसभा निर्वाचन के दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए नामनिर्देशन पत्र लेने एवं जमा करने के छठवें दिन में विधानसभा-08 सामरी से कांग्रेस प्रत्याशी विजय पैकरा तथा निर्दलीय प्रत्याशी प्रभात बेला मरकाम ने अपना नामांकन फॉर्म जमा किया। इसी प्रकार सुदामा भगत तथा प्रभु राम ने नामांकन पत्र लिया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-07 रामानुजगंज से  रामविचार नेताम एवं डॉ. अजय कुमार तिर्की ने अपना नामांकन पत्र जमा किया तथा रामविलास पण्डों ने नामांकन पत्र लिया।


अन्य पोस्ट