बलरामपुर

कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की व विजय पैकरा ने किया नामांकन दाखिल
26-Oct-2023 8:19 PM
कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की व विजय पैकरा ने किया नामांकन दाखिल

  नामांकन में  सिंहदेव, शैलजा, चंदन यादव शामिल हुए  
 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 26 अक्टूबर।
बलरामपुर जिले की रामानुजगंज विधानसभा सीट से डाक्टर अजय तिर्की एवं सामरी विधानसभा सीट के लिए विजय पैकरा ने गुरूवार को अपना नामांकन दाखिल किया,जिसमें शक्ति प्रदर्शन भी किया गया।

उक्त दोनों प्रत्याशियों के नामांकन में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश सहप्रभारी चंदन यादव शामिल हुए।

कांग्रेस पार्टी के द्वारा नामांकन दाखिल करने के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए। बलरामपुर के रामानुजगंज सीट से डॉ. अजय तिर्की ने नामांकन दाखिल किया, वहीं सामरी विधानसभा सीट से विजय पैकरा ने नामांकन दाखिल किया है।


अन्य पोस्ट