बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 19 अक्टूबर। सामरी विधानसभा से शंकरगढ़ के जनपद सदस्य व वर्तमान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पैकरा पर भरोसा जताकर उन्हें टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है।
दूसरी सूची में सामरी से विजय पैकरा का नाम शामिल होने की जानकरी जैसे ही फैली, वैसे ही कांग्रेस संगठन में खुशी की लहर दौड़ गई। कुसमी में भी समर्थकों ने खुशी जाहिर की।
गुरुवार को कांग्रेस के उम्मीदवार विजय पैकरा पार्टी से टिकट घोषित होने के बाद कुसमी नगर में प्रथम आगमन हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया तथा सभी ने कांग्रेस पार्टी द्वारा लिए गए इस निर्णय का स्वागत किया।
मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा-मुझे कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया, इसके लिए मैं आलाकमान का आभार व्यक्त करता हूं, मैं जनता की सेवा में निरंतर लगा रहूँ, इसलिए पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताकर आप सभी के बीच सेवा करने का अवसर दिया। आप सभी का जनसमर्थन को देखकर मैं अभिभूत हूं।


