बलरामपुर

सीजीपीएससी घोटाले के विरोध में अभाविप ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका
04-Oct-2023 8:52 PM
सीजीपीएससी घोटाले के  विरोध में अभाविप ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,4 अक्टूबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई रामानुजगंज के द्वारा सीजीपीएससी घोटाले के  विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया।

एबीवीपी के नगर सह मंत्री अक्षय कुशवाहा ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सरकार के द्वारा जिस तरह से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, उसे हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस निंदनीय कार्य का अभाविप पुरजोर विरोध करती है व छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करती है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।


अन्य पोस्ट