बलरामपुर
असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने व बॉर्डर नाकों पर लगातार चेकिंग करने निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,1 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रविवार को जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक के दौरान निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह के द्वारा समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में कहा गया कि हम सभी का प्रमुख दायित्व है कि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो, जिसके लिए हम सब की सहभागिता, सतर्कता एवं सक्रियता एवम् असमाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित कर इस निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराना है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर पर सतर्कता बरतने, बार्डर नाकों पर चेकिंग करने, नाकों पर सीसीटीवी लगाए जाने की योजना तैयार की गई।
मध्य प्रदेश, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश राज्य से लगे सभी सीमाओं के चेक पोस्टो पर चेकिंग करने, अवांछित व्यक्तियों पर सतत निगाह रखने तथा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने तथा किसी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना, इनपुट प्राप्त होने पर आपस में समन्वय स्थापित कर कठोर कार्रवाई किये जाने पर भी चर्चा की गई। सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों, अवैध शराब, शस्त्र, मादक पदार्थों, अवैध कैश, आदि के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना चौकी प्रभारी को दिए गए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थायी वारंटियों, फरार/ईनामी अपराधियों की धरपकड़ हेतु कार्ययोजना तैयार की गई। ऐसे आदतन अपराधी जिनके विरूद्ध विगत विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान जिला बदर/रा.सु.का. के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है उन बदमाशो को चेक करना एवं उनकी गतिविधियॉ पर सतत कडी निगाह रखने के संबंध में निर्देश दिया गया। बॉर्डर नाकों से अवैध नशीली सिरप (कोरेक्स)/ गांजा/ हिरोईन/अवैध शराब एवम् अन्य मादक पदार्थो की तस्करी में संलिप्त स्रोतों/ अपराधियों के विरूद्ध सतत निगाह रखने एवम् कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। अवैधानिक गतिविधियों जैसे मादक पदार्थ/अवैध शराब/कैश/ निर्वाचन में मतदाताओ को प्रलोभन हेतु देने वाली सामाग्री तथा किमती वास्तुवों आवागमन की सूचना हेतु मुखबिर लगाने तथा ऐसे गतिविधियों पर पूर्णत: अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र से लगे समस्त संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची बनाकर उन मतदान केन्द्रो का भ्रमण करने तथा आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। सीमावर्ती क्षेत्रो में विवादित व्यक्तियों पर सतत निगाह रखने व चुनाव पभावित करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करने एवं ऐसे व्यक्त्यिों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक बाउण्ड ओवर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना चौकी प्रभारियों को गस्त पेट्रोलिंग बढ़ाने एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया की पेट्रोलिंग नाइट गस्त, एटीएम बैंक आदि की नियमित चेकिंग करने तथा सेंसिटिव एरिया में सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।


