बलरामपुर

वन अधिकार पट्टे के लिए जमा किए गए आवेदन के कुछ पन्ने गायब
30-Sep-2023 8:08 PM
वन अधिकार पट्टे के लिए जमा किए  गए आवेदन के कुछ पन्ने गायब

ग्रामीणों ने बीट गार्ड पर लगाया आरोप, कहा उसी ने गायब करवाए हैं दस्तावेज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 30 सितंबर।
ग्राम पंचायत जिगड़ी के दर्जनों ग्रामीणों ने वन अधिकार पट्टा के लिए लगाए गए आवेदन में वन विभाग में पदस्थ बीट गार्ड द्वारा कागजों के गायब कर दिए जाने के विरोध में राजपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है।

मामला करीब दो वर्ष पहले का है। जब वर्ष 2021 में ग्राम पंचायत जिगड़ी के 37 हितग्राहियों ने वन अधिकार पट्टे के लिए आवेदन जमा किया था, जिसके बाद सभी कागजी कार्रवाई एवं जाँच होने के बाद फाइल एसडीएम कार्यालय में रखा गया था। 

ग्रामीणों का आरोप है कि लगभग 37 लोगों के फाइलों में से कुछ कागजात वर्तमान बीट प्रभारी राजेश खलखो ने फाइलो में से गायब कर दिया, जिसके कारण ग्रामीण वन अधिकार पट्टा मिलने से वंचित रह गए।   इस संबंध में ग्रामीणों ने राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर को लिखित ज्ञापन सौंपकर कहा है कि ग्राम पंचायत जिगड़ी के 37 हितग्राहियों का वन अधिकार वन पट्टा 2021 में भरा गया था। जो फार्म अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में दो वर्ष पहले तक फार्म पूर्ण रूप से सभी पेजों की जांच कर रखा गया था। 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक महिना पहले राजेश खलखो सिपाही (बीटगार्ड) अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से फार्म में कुछ काम करना है बोलकर वहाँ की मैडम के हाथों में पावती देकर अपने रिस्क पर ले रहा हूं बोलकर ले गया। अपने पास दो दिनों तक रखा एवं 37 लोगों का फार्म से तीन पेज निकाल कर फिर से अनुविभागीय कार्यालय में जमा किया, जिसके कारण से फार्म अधूरा रह गया और सभी हितग्राहियों का फार्म जिला नहीं जा पाया। जिसके कारण से सभी हितग्राही वन विभाग में पदस्थ राजेश खलखों के खिलाफ आक्रोशित हैं एवं उनके खिलाफ कार्रवाई करने की माँग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने पाँच दिवस के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की बात कही है।

वहीं इस संबंध में एसडीएम राजपुर ने पत्र जारी कर कहा है कि ग्राम पंचायत जिगड़ी का 37 लोगों का नवीन वन अधिकार पत्र जमा था। जिसकी पुन: जाँच हेतु राजेश खलखो सिपाही (बीटगार्ड) द्वारा फार्म को ले जाया गया। राजेश खलखो सिपाही (बीटगार्ड) तत्कालिक बीट बासेन में बीटगार्ड के पद पर होने के कारण ही उनको पुन: जांच हेतु नवीन वन अधिकार पत्र दिया गया था।

इस मामले को लेकर रविशंकर श्रीवास्तव,उप वनमंडलाधिकारी राजपुर ने कहा कि कागज एसडीएम कार्यालय में जमा था,कुछ कागज पूरा नहीं हुआ था, जाँच होने के लिए बीटगार्ड और दरोगा के पास गया है, वे दोनों जो भी कागज कमी है उसे पूरा करके जमा करेंगे।  हमने पूरा कागज एसडीएम कार्यालय में जमा कर दिया थे, अब वहाँ से कागज गायब होगा तो हम क्या जानेंगे।


अन्य पोस्ट