बलरामपुर

धान का रकबा कम करने, नामांतरण रोकने का आरोप
29-Sep-2023 8:28 PM
धान का रकबा कम करने, नामांतरण रोकने का आरोप

 बेलकुर्ता में पटवारी को हटाने ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 29 सितंबर। जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलकुर्ता के ग्रामीणों ने पटवारी अभिषेक गुप्ता को हटाने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। 

ग्रामीणों ने लिखित में दी  शिकायत में कहा कि गांव में धान की फसल का गिरदावरी किया गया, जिसमें 80 प्रतिशत किसानों के धान का रकबा पटवारी अभिषेक गुप्ता के द्वारा जानबूझकर कम कर दिया गया है,  जिससे गांव के किसान असंतुष्ट हैं। गांव में किसानों का नामांतरण भी नहीं किया जा रहा है,पटवारी के द्वारा सभी कार्यों में टालमटोल किया जाता है। 

पटवारी अभिषेक गुप्ता जाति निवास और आय प्रमाण पत्र के लिए भी छात्र-छात्राओं को परेशान करते हैं. पटवारी पर कार्रवाई करने की मांग ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत  जिले के कलेक्टर सहित रामानुजगंज एसडीएम को भी किया है। ग्रामीणों द्वारा पटवारी अभिषेक गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।


अन्य पोस्ट