बलरामपुर

करंट से महिला की मौत
28-Sep-2023 11:31 PM
करंट से महिला की मौत

रामानुजगंज, 28 सितंबर। करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई।

 थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव में बुधवार की शाम घर में सफाई करते समय पूनम (25 वर्ष) करंट की चपेट में आ गई। घर में मौजूद लोगों ने तत्काल महिला को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए, लेकिन तब तक महिला ने दम तोड़ दिया और उनकी मौत हो गई। गुरूवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।

 इस मामले में डॉक्टर का कहना है कि प्रथम दृष्टया शव को देखकर करंट की बात सामने आई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।


अन्य पोस्ट