बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 19 सितंबर। जीवनदान समाजसेवी बलरामपुर के जिला अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य प्रभात बेला मरकाम के नेतृत्व में रविवार को राजपुर हरीतिमा में रोजगार मेला एवं मेधावी छात्र व कर्मचारियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के पी सिंह देव ने डॉ. श्रीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस रोजगार में कार्यक्रम में जीवन दान समाज सेवी के अध्यक्ष श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने से रजगार मेला के आयोजन को विस्तार से बताया कि बेरोजगार साथियों को धीरज के साथ मेहनत करना चाहिए चाहे वह नौकरी के क्षेत्र में हो या व्यवसाया के क्षेत्र में हो। दोनों ही क्षेत्र में निश्चित लक्ष्य पाने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है।
अपर कलेक्टर डॉ टी डी मरकाम एवं शंकरगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी के पी सिंह ने रेजगार मेला के बारे में विस्तार से समझाया और कहा कि कैसे आज के समय मे युवा अपने रोजगार पाने की दिशा में पहल करें। उन्होंने कहा कि यह संस्था युवाओं को रोजगार पाने की दिशा में आवश्यक जानकारी देकर युवाओं को सही दिशा में लाने का प्रयास कर रही है जो सराहनीय पहल है। इस कार्यक्रम को विजय सिंह, कैलाश पोया, चन्द्र यादव शिक्षक दिलबोधन यादव व अन्य लोगो ने रोजगार से संबंधित कई जानकारियां प्रदान की।
इस कार्यक्रम में 195 कर्मचारियों को उनके अच्छे कार्यों व एवं 59 छात्रों को अच्छे अंक हासिल करने पर प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 794 बेरोजगारों के भाग लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन टीडी मरकाम ने किया व आभार प्रदर्शन बीडीसी रेखा सांडिल्य ने किया। जीवन दान समाज सेवी के अध्यक्ष प्रभात बेला मरकाम ने बताया कि इस तरह 18 को शंकरगढ़ 23 को कुसमी एवं 25 सितम्बर को चांदो में रोजगार मेला एवं मेधावी छात्र व कर्मचारियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।


