बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 19 सितंबर। इस वर्ष विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीना शेष है ऐसे में कांग्रेस अभी भी उचित प्रत्याशी की तलाश में लगी हुई है। इस क्रम में रविवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी चंदन यादव बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे और उन्होंने एक-एक करके रामानुजगंज और सामरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं एवं संभावित उम्मीदवारों से मुलाकात की।
कुछ दिन पुर्व जिले के सभी विकास खंडों में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपना-अपना आवेदन किया था, जिसके बाद अब ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी चंदन यादव ने जिले दोनों विधानसभा में अपना दौरा किए। उन्होंने बेहतर उम्मीदवार की तलाश में सभी विकास खंडों के उम्मीदवारों सहित कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि साल 2023 और 2024 दोनों चीजों को ध्यान में रखकर विधानसभा का भ्रमण कर रहे हैं जिसमें न सिर्फ उम्मीदवार चुनाव के रणनीति व अन्य कई मुद्दे शामिल हैं।
उन्होंने कहा क्षेत्र में मौजूदा राजनीतिक स्थिति क्या है कार्यकर्ताओं में किस तरह का उत्साह है और पार्टी की गतिविधि क्या है इन सभी चीजों की भी जानकारी ले रहे है क्योंकि साल 2023 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
संगठन में किस तरह से गति दी जाए और उसे किस तरह से मजबूत किया जाए इन सभी चीजों के लिए भ्रमण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों का आवेदन आ चुका है, लेकिन अभी स्क्रीनिंग और केंद्रीय चुनाव कमेटी की मीटिंग होना शेष है उसके बाद उम्मीदवारों के लिस्ट जारी होगी।


