बलरामपुर

बलरामपुर के गौरलाटा चोटी पर हर शिखरतिरंगा की टीम ने लहराया तिरंगा
08-Sep-2023 10:25 PM
 बलरामपुर के गौरलाटा चोटी पर हर शिखरतिरंगा की टीम  ने लहराया तिरंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 8 सितंबर। बलरामपुर जिले की गौरलाटा पहाड़ी की चोटी पर मिशन हर शिखर तिरंगा और स्थानीय ग्रामीणों की टीम ने पैदल ही कठिन डगर तय कर चढ़ाई पूरी करते हुए तिरंगा झंडा फहराया है, क्षेत्रवासियों के लिए भी यह गौरवान्वित और उत्साह का क्षण है।

इस क्षेत्र में पहले नक्सलियों का प्रभाव हुआ करता था, लेकिन सुरक्षाबलों की सक्रियता ने इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों को सीमित कर दिया है। झारखंड की सीमा से लगा हुआ यह क्षेत्र घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है। यह छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे ऊंची चोटी है जिसकी ऊंचाई 1225 मीटर है।

इस मिशन को सफल बनाने के लिए कुसमी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चेतन साहू, जनपद पंचायत कुसमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक पांडेय, कुसमी तहसीलदार मनोज पैकरा सहित सीआरपीएफ  एवं  स्थानीय  पुलिस का  काफी सराहनीय योगदान रहा , जिसके तहत इस पूरी टीम की रक्षा  के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में टीम के साथ सुरक्षा में हमेशा तैनात रहे।


अन्य पोस्ट