बलरामपुर
बिहान की महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधकर की मतदान करने की अपील
31-Aug-2023 8:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 31 अगस्त। राखी के अवसर पर बिहान की महिलाों ने रक्षा सूत्र बांधकर मतदान करने की अपील की।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। विशेष रूप से दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में बिहान समूह की महिलाएं रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर उन्हें राखी बांधी और आगामी निर्वाचन में मतदान करने की अपील भी की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


