बलरामपुर
उठा जल युक्त भंवर, कर लिया था टोरनेडो का शक्ल इख्तियार
04-Aug-2023 8:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 3 अगस्त। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला के वाड्रफनगर (फुलीडूमर) में जल युक्त भंवर उठने की तस्वीर सामने आई है।
मौसम विभाग के अनुसार यह भंवर टोरनेडो का शक्ल इख्तियार कर लिया था। यह क्षेत्र प्रतिचक्रवाती होता है जो हवा को नीचे से ऊपर की ओर तेज घुर्णन के साथ खींचता है। यदि यह किसी जलराशि के ऊपर से गुजरता है तो वहां तेजी से जल बादलों की ओर चल पड़ता है। कुछ वर्ष पूर्व मैनपाट में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली थी। इस प्रकार निर्मित जल बवंडर में पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के विरुद्ध इतनी अधिक ऊध्र्वाधर गतिज ऊर्जा बनती है कि यह अपने मार्ग में आने वाले पेड़, मकान, वाहन आदि को ऊपर उठा सकता है और उन्हें विस्थापित कर सकता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


