बलरामपुर

ग्राम पंचायतों में 2 अगस्त को विशेष ग्रामसभा
30-Jul-2023 8:26 PM
ग्राम पंचायतों में 2 अगस्त को विशेष ग्रामसभा

बलरामपुर, 30 जुलाई। पंचायत संचालनालय द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार एवं छ.ग. अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम सभा ( गठन , सम्मिलन की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन ) नियम 1998 के नियम 6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर  रिमिजियुस एक्का ने  जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों के ग्रामों में 2 अगस्त  को विशेष ग्राम सभा आयोजित करने का आदेश दिया है। 

इस दौरान छ.ग. पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 6 ( 2 ) ( क ) के तहत्  गणपूर्ति के साथ - साथ ग्राम सभा सदस्यों की शत् - प्रतिशत उपस्थिति करवाने का दायित्व सरपंच , पंच एवं सचिव का होगा । ग्राम सभा की कार्यवाही छ.ग. पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 129 ख ( 3 ) ( 4 ) अनुसार संचालित होगी। 

इस प्रकार आयोजित बैठक में निर्वाचक नामावली ( मतदाता सूची ) का वाचन बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से किया जाना, निर्वाचक नामावली ( मतदाता सूची ) का प्रकाशन उपरांत दिनांक 2.08.2023 से 31.08.2023 तक दावा / आपत्ति लिये जाने के संबंध में लोगों को जागरूक करना तथा मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन ( दिनांक 12.08.2023 , 13.08.2023 एवं 19.08 . 2023 व 20.08.2023 को शनिवार एवं रविवार के दिन आयोजित करना जैसे एजेंडों शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट