बलरामपुर

पेट्रोलियम डीलर एसो. ने झारखंड व उत्तरप्रदेश से डीजल-पेट्रोल लाकर बेचने वालों पर अंकुश लगाने सौंपा ज्ञापन
13-Jul-2023 7:53 PM
पेट्रोलियम डीलर एसो. ने झारखंड व उत्तरप्रदेश से डीजल-पेट्रोल लाकर बेचने वालों पर अंकुश लगाने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलरामपुर,13 जुलाई।
सरगुजा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने अवैध रूप से उत्तर प्रदेश एवं झारखंड से पेट्रोल डीजल लाकर विक्रय पर रोक लगाने की मांग की है।

एसोसिएशन के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश, झारखंड सीमा से अवैध रूप से बड़ी मात्रा में डीजल एवं पेट्रोल वाड्रफनगर, रामचंद्रपुर, बलरामपुर, कुसमी,चांदो अंतर्गत बाहरी व्यक्तियों के द्वारा लाकर अवैध बिक्री किया जा रहा है। साथ ही सीमावर्ती प्रदेश में वेट टैक्स कम होने के कारण डीजल पेट्रोल की निर्धारित दर से कम में लाकर हजारों हजारों लीटर की बिक्री की जा रही है जिससे छत्तीसगढ़ सरकार को टैक्स की बड़ी मात्रा में क्षति हो रही है। जिले में स्थापित पेट्रोल पंप की बिक्री भी प्रभावित हो रही है। 

 पेट्रोलियम डीलर सूर्या फ्यूल्स, भगवती लीलन,अनिल ऑटो सर्विस, दुबे फ्यूल्स, विंध्य पेट्रोल पंप, पुलिस कल्याण पंप, दुर्गावती फ्यूल्स इन सभी डीलरों ने मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए अवैध रूप से बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।


अन्य पोस्ट