बलरामपुर

प्रभात बेला बनीं कांग्रेस महासचिव
07-Jul-2023 3:23 PM
प्रभात बेला बनीं कांग्रेस महासचिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजपुर, 7 जुलाई।
बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य प्रभात बेला मरकाम को उनके क्षेत्र में अच्छी पकड़ व कार्यशैली को देखते हुए शीर्ष नेताओं ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। छत्तीसगढ़ में उन्हें महिला कांग्रेस में महासचिव का पद दिया गया है। 

छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम हाल ही में बलरामपुर जिले का दौरा की थी, जिसमें प्रभात बेला मरकाम जिला पंचायत सदस्य बलरामपुर के नेतृत्व में बरियों में आदिवासी प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में  फूलो देवी नेताम उपस्थित हुई थीं।

जिला पंचायत सदस्य  प्रभात बेला मरकाम के द्वारा एक अच्छी प्रतियोगिता कराने तथा बलरामपुर जिला में आम जनों के साथ पकड़ मजबूत होने के कारण ऑल इंडिया महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीता डिसुजा के अनुमोदन उपरान्त प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस  फुलोदेवी नेताम द्वारा प्रभात बेला मरकाम को महासचिव बनाया गया है। श्रीमती मरकाम के महासचिव बनाने पर क्षेत्र के आमजन व कांग्रेसी कार्यकर्ता में काफी खुशी व हर्ष का माहौल है।
 


अन्य पोस्ट