बलरामपुर

11 हजार केवी बिजली तार टूट कर गिरा, 4 भैंसों की मौत
15-Jun-2023 8:59 PM
11 हजार केवी बिजली तार टूट कर गिरा, 4 भैंसों की मौत


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलरामपुर,15 जून।
ग्राम दलधोवा में 11 हजार केवी तार टूट कर गिर जाने से उसकी चपेट में आने से चार भैंसों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार तेज हवा पानी आने की वजह से 11 हजार केवी तार टूट कर जमीन पर गिर पड़ा, वहां पास से गुजरते हुए उसकी चपेट में आने से चार भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी लगते ही गांव में हडक़ंप मच गया। मरे हुए भैंसों को देखते ही लोग दौड़ पड़े एवं स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग को सूचना दी। सही समय पर लोगों ने देख लिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।


अन्य पोस्ट