बलरामपुर

अवैध इमारती लकड़ी का परिवहन कर रहे तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़ा
15-Jun-2023 8:54 PM
अवैध इमारती लकड़ी का परिवहन कर रहे तस्करों  को ग्रामीणों ने पकड़ा

अंधेरे का फायदा उठाकर फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलरामपुर,15 जून।
अवैध रूप से इमारती लकड़ी का परिवहन कर रहे तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़ा। अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गए।  


बलरामपुर जिले के पस्ता थाना अंतर्गत कटरापारा से बीती रात ग्रामीणों ने अवैध रूप से इमारती लकड़ी की तस्करी करते एक बोलेरो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके फरार हो गए। 

वहीं तस्करी में उपयोग किया जा रहे झारखंड पासिंग नंबर बोलेरो वाहन को पुलिस ने जब्त कर थाने ले आई।

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि जब्त बोलेरो वाहन से 18 नग साल लकड़ी का पटरा जब्त किया गया है, वहीं तस्करों की तलाश शुरू कर दी गई है।


अन्य पोस्ट