बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,7 जून। बलरामपुर रामानुजगंज जिला के ग्राम पंचायत सेवारी में गांव के लोग मिलकर एक बगीचे की रखवाली करते है। यहां लगभग 500 से अधिक आम के पेड़ हंै। वन विभाग ने लगभग 20 साल पहले आम के विभिन्न प्रजातियों के लगभग 500 पौधों का रोपण किया था, आज यह पौधे पूरी तरह से तैयार हैं और हर साल इनमें आम के फल लटके रहते हैं। गांव के सभी लोग इस बगीचे की रखवाली करते हैं, हर साल आम के बगीचे का टेंडर होता है।
ग्राम पंचायत सेवारी के इस आम के बगीचे में आम के सीजन के दौरान लगभग 10 लोग यहां चौकीदारी का काम करते हैं, जो अपना टेंट पंडाल इसी बगीचे के नीचे लगाकर परिवार समेत रहते हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में कहीं रोजगार नहीं मिलता, ऐसे में यह उनके लिए एक बेहतर रोजगार का साधन भी है।
गांव के सरपंच ने बताया कि इस बगीचे से प्रोत्साहित होकर अब एक नया बगीचा तैयार करने की ग्रामीण सोच रहे हैं जिससे और अच्छी आमदनी हो सके।
आम का बगीचा लगभग 20 एकड़ में लगा हुआ है और यहां लंगड़ा, दशहरी, चौसा समेत आधा दर्जन से अधिक आम की प्रजाति मौजूद है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस आम के बगीचे को विकसित करने के लिए सभी लोगों ने मेहनत की है और आज यह पर्यावरण के प्रति एक बेहतर सोच साबित हो रहा है।
यहां का आम उत्तर प्रदेश झारखंड और बिहार समेत अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाता है।
आम की हुई है बंपर पैदावार
आम की नीलामी से मिलने वाला पैसा वन विभाग को जाता है और कुछ पैसा इस बगीचे की देखभाल में खर्च होता है।दूर-दूर से लोग इस सुंदर आम के बगीचे को देखने आते हैं, इस साल भी आम की बंपर पैदावार हुई है और लगभग ढाई लाख रुपए में इसका टेंडर हुआ है।


