बलरामपुर

आंधी-तूफान और बारिश से दर्जनों पेड़ धराशायी, एनएच पर जाम
06-Jun-2023 8:42 PM
आंधी-तूफान और बारिश से दर्जनों पेड़ धराशायी, एनएच पर जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,6 जून।
आषाढ़ माह के प्रथम दिवस से ही बरसात के आसार नजर आने लगे थे। आज दोपहर के बाद तेज आंधी तूफान के साथ जमकर लगभग 45 मिनट तक बारिश हुई। इसके साथ ही उमस भरी गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है।

 मौसम विभाग के अनुसार मानसून आने में अभी लगभग 10 से 15 दिवस की देरी है, परंतु आज लगभग 4 बजे नगर में जमकर हुई। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली। 

बारिश के साथ तेज तूफान ने नगर में काफी नुकसान पहुंचाया है। फुटपाथ पर लगाए ठेले एवं छोटे दुकानों के सामान बुरी तरह से बिखर गए। कई पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गए हैं। आंधी इतनी तेज थी कि कई लोगों के दुकान के बाहर लगी सीट एवं रोड पर खड़े बाइक भी उलट गए थे। 

शहर में आज आए आंधी तूफान से दर्जनों पेड़ धरासाशी हो गए। मुख्य सडक़ एनएच पर भी शीशम का बड़ा पेड़ गिरने से जाम की स्थिति निर्मित हो गई। 

थाना रोड में लगने वाले सब्जी दुकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए। सब्जी बेचने वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ा, उनकी सारी सब्जियां तेज आंधी के साथ उड़ गई एवं रोड पर बिखरी पड़ी थी। तेज आंधी तूफान से एसडीएम निवास, जज निवास में पेड़ गिर गए।


अन्य पोस्ट