बलरामपुर

जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, हड़ताल पर रहेंगे- पटवारी संघ
29-May-2023 9:52 PM
जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, हड़ताल पर रहेंगे- पटवारी संघ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 29  मई। राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर रामानुजगंज तहसील के सभी पटवारी जिला प्रवक्ता विनय पांडे के नेतृत्व में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए, जिससे राजस्व विभाग के सभी कामकाज ठप पड़ गए हंै।

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए पटवारी संघ का कहना है कि जब तक हम लोगों की मांगे नहीं मानी जाती है, तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

   राजस्व  पटवारी संघ के प्रदेश सह सचिव चंचल मिरी ने कहा कि वेतन विसंगति दूर करते हुए ग्रेड पे 2800 किया जाए। राजस्व निरीक्षक कुल पदों पर 50 प्रतिशत वरिष्ठता के आधार पर 50 प्रतिशत विभागीय परीक्षा के आधार पर पदोन्नत किया जाए, सहित हमारी 8 सूत्रीय जायज मांगें हैं।

कई बार हम लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री को अपनी मांगों से अवगत कराया, वहीं कई बार हम लोग हड़ताल पर भी गए, परंतु शासन के द्वारा अब तक हम लोगों की मांग पर ध्यान नहीं दिया जाना, बहुत ही दुखद है।


अन्य पोस्ट