बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामनुजगंज,28 मई। अखिल विश्व गायत्री परिवार रामानुजगंज के द्वारा बैठक आयोजित कर माँ गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरा पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है।
अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला समन्वयक टी आर शर्मा एवं खण्ड समन्वयक एस.पी. निगम ने बताया कि माँ गायत्री एवं माँ गंगा का अवतरण एक ही तिथि को हुआ है, इसलिए गायत्री परिवार ने मां गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरा पर 30 मई को प्रात: 7 बजे मां गायत्री यज्ञशाला में गायत्री मंत्र का जाप, हवन यज्ञ, विभिन्न प्रकार के संस्कार के पश्चात लगभग 10 बजे प्रसाद वितरण किया जाएगा, तत्पश्चात सांयकाल 6 बजे माँ महामाया मंदिर निकट स्थित छठ घाट पर माँ गंगा की भव्य आरती पूजन का कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया जाएगा।
गायत्री परिवार ने समाज के सभी वर्ग के लोगों से उक्त आयोजनों में बढ़ चढक़र सहभागिता दर्ज कराने की अपील की है। गायत्री परिवार द्वारा उक्त संबंध में आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से गायत्री परिवार के बलरामपुर रामानुजगंज के जिला समन्वयक टी आर शर्मा, ब्लॉक समन्वयक एस.पी. निगम, राजू केशरी, अरुण जयसवाल, चन्द्रावती देवी,रूपकला देवी, रूपा कुशवाहा, विनोद राहगीर, दिलीप गोस्वामी सहित गायत्री परिवार के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गंगा दशहरा के अवसर पर होगा भव्य आयोजन
गंगा दशहरा आयोजन समिति के प्रमुख विकास दुबे ने कहा कि विगत 15 वर्षों से गंगा दशहरा आयोजन समिति के द्वारा गंगा दशहरा के अवसर पर भव्य आयोजन कराया जाता है। श्री दुबे ने कहा कि इस वर्ष भव्य रुप से गंगा दशहरा मनाया जाएगा। गंगा दशहरा आयोजन में अधिक से अधिक लोगों के आने की अपील गंगा दशहरा आयोजन समिति के प्रमुख विकास दुबे ने की है।


