बलरामपुर

झीरम के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
26-May-2023 7:54 PM
झीरम के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कुसमी, 26 मई।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी ने वर्ष 2013 में  झीरम घाटी पर नक्सली हमला में शहीद हुए कांग्रेस के नेताओं व सुरक्षाकर्मियों को याद करते श्रद्धांजलि दी।

इस दु:खद घटना को याद करते हुए ब्लॉक कांग्रेस के अस्थाई कार्यालय में उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर कैंडल जलाकर नमन किया, साथ ही छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने की शपथ ली।

इस अवसर पर श्रद्धांजलि मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बहादुर राम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेंद्र भगत, एल्डरमैन सुशील दुबे, वार्ड क्रमांक 2 पार्षद पति पंकज दुबे, वार्ड क्रमांक 1 पार्षद छत्रपति, मोहम्मद खलील, युवा कांग्रेस  विधानसभा महासचिव वेदांत भारती, एनएसयूआई प्रदेश सचिव नीतीश तिर्की,  दीपक तिवारी, जफर रहमानी, किशुन, याकूब खान, इम्तियाज सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट