बलरामपुर

भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष ने किया रक्तदान
25-May-2023 9:31 PM
भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रामानुजगंज, 25 मई।
रामानुजगंज भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अशर्फी यादव ने गुरुवार को बलरामपुर जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया।

गौरतलब है कि रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 12 निवासी दिलीप सिंह की पत्नी संगीता सिंह बलरामपुर जिला अस्पताल में गम्भीर हालत में भर्ती है, उसके शरीर मे मात्र 4.2 ग्राम ब्लड था जिसे ब्लड की  आवश्यकता थी। इसकी जानकारी रामानुजगंज रक्तदाता सेवा समिति के माध्यम से रामानुजगंज भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अशर्फी यादव को मिली। जिसके उपरांत वे स्वयं बलरामपुर जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया।
 
रक्तदान करने के उपरांत अशर्फी यादव ने कहा कि मुझे बहुत सुखद की अनुभूति हो रही मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं जो किसी के जीवन बचाने में काम आ सका। साथ ही उन्होंने कहा  कि आवश्यकता पडऩे पर हमारे और भी युवा मोर्चा के साथी  रक्तदान करने को तैयार रहेंगे।


अन्य पोस्ट