बलरामपुर

सडक़, पेयजल जैसी सभी बुनियादी सुविधाओं का किया जाएगा पूर्ण विकास- चिंतामणि
23-May-2023 8:32 PM
सडक़, पेयजल जैसी सभी बुनियादी सुविधाओं का  किया जाएगा पूर्ण विकास- चिंतामणि

   नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनचुना-पुदांग में जनसमस्या निवारण शिविर   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलरामपुर,23 मई।
जिले के कुसमी जनपद अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम चुनचुना- पुदांग क्षेत्र के विकास के उद्देश्य से जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण  अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। 

इस अवसर पर सामरी विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग और जिला पंचायत सीईओ रेना जमील ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उसके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

शिविर में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को ग्रामीणों ने अपनी बुनियादी आवश्यकताओं से संबंधित समस्या और अपनी अन्य सभी समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने पेयजल, सडक़, बिजली, पेंशन, स्वास्थ्य, राशन और बच्चों की शिक्षा की सुविधा को बेहतर करने की मांग की। इसके अलावा ग्रामीणों ने जनपद के लकड़ी महुआ क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के लिए स्टॉप डैम निर्माण की आवश्यकता भी बताई। 

इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी समस्याओं को जानने और उसका निराकरण करने के लिए इस जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर, एसपी, सीईओ सहित विभिन्न विभागों के  जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित हैं। उन्होंने शिविर में ग्रामीणों से राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों से आग्रह किया कि जिनका राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, ऐसे ग्रामीण शिविर में मौजुद संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड बनवा लें, ताकि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित हो सके।

ग्रामीणों की पेंशन समस्याओं की जानकारी लेते हुए विधायक ने कहा कि जो हितग्राही पेंशन का लाभ किसी कारणवश नहीं ले पा रहे हैं उनके घर तक पेंशन की पहुंच की सुविधा प्रदान की जाएगी इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जो पेंशन के लिए आवेदन नहीं दे पा रहे हैं, सरपंच, सचिव स्वयं संज्ञान लेकर कार्यवाही करें। 

ग्रामीणों को आवागमन की समस्या से निजात के लिए उन्होंने पुंदाग से भुताही कोरवा बस्ती तथा चुनचुना से पीपरढाब तक कच्ची सडक़ निर्माण एवं गांव में चबूतरा निर्माण की घोषणा की। आंगनबाड़ी की सुविधा और बच्चों की शिक्षा को लेकर विधायक ने आंगनबाड़ी भवन पूरा होने तक शेड में बच्चों को अस्थाई तौर पर आंगनबाड़ी की सुविधा प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

 विधायक द्वारा लकड़ी महुआ क्षेत्र में सिंचाई सुविधा और चेक डैम निर्माण के संबंध में ग्रामीणों की मांग पर सर्वे कराने एवं जरूरी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। ग्रामवासियों को होने वाली राशन की असुविधा को देखते हुए उन्होंने घोषणा की कि अब ग्रामवासियों को राशन लेने सबाग ग्राम नही जाना पड़ेगा बल्कि राशन की सुविधा चुनचुना-पुंदाग में ही उपलब्ध कराया जाएगा। 

पेयजल की समस्या को लेकर उन्होंने नल जल कनेक्शन के क्रियान्वयन एवं अन्य उपायों के लिए शीघ्र सर्वे कराने एवं कार्ययोजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बरसात में यह क्षेत्र जिले के मुख्य क्षेत्रों से न कटे इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इसके लिए पी.एम.जी.एस.वाई. के अधिकारियों को निर्देशित किया।

कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने कहा कि इस पुंदाग गांव में आपकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया है। इस क्षेत्र में अपने प्रथम आगमन पर उन्होंने कहा कि वे स्वयं यहां ग्राम और ग्रामीणों की परिस्थितियों को देखना चाहते थे। उन्होंने कहा कि यह जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि आप लोगों को शासन की योजनाओं का समुचित लाभ मिले। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पूर्ण रूप से सडक़ बन जाने से यहां विकास अच्छे से हो पाएगा, जिसके लिए प्रशासन सजग और कार्यशील है। 

उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए आप लोगों को जिला प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग करना होगा। साथ ही उन्होंने शिविर का आयोजन निरंतर और निश्चित समय अंतराल पर करने की भी आवश्यकता बताई।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन आप लोगों के बीच में पहुंचा है ताकि आपके समस्याओं का निराकरण आपके घर में ही हो सके, इस क्षेत्र के विकास के लिए पुलिस प्रशासन को आप लोगों का सहयोग मिल रहा है। पुलिस प्रशासन भविष्य में भी आपसे सहयोग की अपेक्षा रखता है, आपका सहयोग इस क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। आप सभी जागरुक रहें और अपने समस्याओं से अवगत कराएं।

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की पहली कड़ी सडक़ है। उन्होंने कहा कि शेष निर्माणाधीन सडक़ के पूर्ण होने से इस क्षेत्र का विकास और तेजी से हो पायेगा। उन्होंने ग्रामीणों की सभी समस्याओं को लेकर कहा कि उनका निवारण करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

शिविर में चुनचुना-पुदांग वासियों को शिक्षा विभाग द्वारा पुस्तक, गणवेश, जाति प्रमाण पत्र एवं खेल सामग्री का वितरण, जनपद पंचायत द्वारा नवीन जाब कार्ड वितरण, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क दवाइयों का, आयुष्मान कार्ड और मच्छरदानी का  वितरण ,महिला बाल विकास द्वारा नोनी सुरक्षा प्रमाण पत्र ,उद्यान विभाग द्वारा सब्जी बीज वितरण , कृषि विभाग द्वारा वर्मी खाद , यूरिया ,धान बीज और सिंचाई पाईप, वनविभाग द्वारा  वन अधिकार पत्र, खेल विभाग द्वारा  फुटबाल, बालीबाल  और क्रिकेट  किट का वितरण किया गया। 


अन्य पोस्ट